शतचंडी महायज्ञ सह देवी भागवत कथा का आयोजन बड़ा शिव मन्दिर, ओकनी, हजारीबाग में होगा

  Рет қаралды 48

SNS 24 News

SNS 24 News

10 күн бұрын

हजारीबाग के ऐतिहासिक ओकनी शिव मंदिर में शतचंडी महायज्ञ सह भागवत कथा का आयोजन आहुत है जिसमें वाराणसी के अभिषेक शास्त्री द्वारा अज्ञ करवाया जायेगा साथ ही ज्योति शास्त्री प्रवचन करेंगी आयोजकों ने आवाम से अनुरोध किया है कि समस्त धर्म प्रेमियों दिनांक 29 जून को ध्वजारोहण के साथ अपने घरों में सात्विक भोजन का प्रयोग करें।
अभिषेक शास्त्री वाराणसी होंगे पुरोहित ज्योति शास्त्री प्रवचन करेंगी,
महायोग अवधि 9 जुलाई से 16 जुलाई तक अपने अपने घरों को अपनी सुविधा अनुसार फूल, मालाओं, रंग-विरंगी लाईट से दिपावली की तरह सजाये ताकि इससे मातारानी की कृपा आपकी घर पर बरस्ती रहे। महायज्ञ की अवधि में अपने घर और आस-पास साफ एवं स्वच्छ रखें ताकि मातारानी का आगमन हो सके। दिनांक 10 जूलाई बुधवार को सुबह 7.00 से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी। कलश यात्रा में जिन माताओं को सम्मिलित होना है वे कृप्या बड़ा शिव मन्दिर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन (नाम, पता, मोबाईल नम्बर) करवा लें। सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि 14 जूलाई दिन रविवार को होने वाले भव्य नगर भ्रमण में सम्मिलित होकर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
दिनांक 09 जुलाई 2024 मंगलवार-ग्राम देवता (गवांत बाबा) का पुजन और ओकनी के समस्त मंदिरों में पुजा अर्चना। दिनांक 10 जुलाई 2024 बुधवार कलश यात्रा पंचाङ्ग पुजन, मण्डप प्रवेश संध्या कथा प्रवचन एवं महा आरती महाभोग वितरण। दिनांक 11,12,13 जुलाई 2024 पुजा अर्चना, प्रवचन, कथा एवं महा आरती । महाभोग वितरण दिनांक 14 जुलाई 2024 रविवार-नगर भ्रमण तथा संध्या में कथा, प्रवचन, महाआरती । महाभोग वितरण दिनांक 15 जुलाई 2024 सोमवार- देवी प्राण-प्रतिष्ठा, कथा, प्रवचन एवं महाआरती। महाभोग वितरण दिनांक 16 जुलाई 2024 मंगलवार-हवन, विसर्जन, पुर्णाहुती एवं भव्य भण्डारे का आयोजन । एवं रात्री 8.00 से भक्तिमय जागरण का आयोजन।

Пікірлер
Clowns abuse children#Short #Officer Rabbit #angel
00:51
兔子警官
Рет қаралды 32 МЛН
DO YOU HAVE FRIENDS LIKE THIS?
00:17
dednahype
Рет қаралды 101 МЛН