No video

हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वासमत, विपक्ष ने कहा यह चम्पई सरकार में अविश्वास का है प्रतीक

  Рет қаралды 231

SNS 24 News

SNS 24 News

Күн бұрын

रांची: विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सत्ता पक्ष के सभी विधायकों ने खड़े होकर समर्थन दिया. सदन में 45 विधायक समर्थन में थे. जेएमएम से निष्कासित नेता लोबिन और चमरा लिंडा भी समर्थन में दिखे. इस दौरान बीजेपी का हंगामा जारी रहा. हंगामा कर रहे बीजेपी के विधायक सदन से वाक आउट कर गये. सरकार के समर्थन में 45 और विरोध में शून्य मत पड़े.
हेमंत के बोलने से पहले ही बीजेपी का हंगामा, वेल में पहुंचे
हेमंत सोरेन के बोलने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, वे सभी वेल में पहुंच गये. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि इनके ऐसे आचरण से कोई आश्चर्य नहीं होता है. हेमंत बोल रहे थे और बीजेपी हंगामा कर रही थी. हेमंत ने कहा कि जितने लोग अभी बीजेपी की तरफ से हंगामा कर रहे हैं उनमें से आधे भी वापस नहीं आयेंगे. हेमंत ने चंपाई सोरेन को धन्यवाद कहा.
विधानसभा के विशेष के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले मंत्री परिषद का गठन करना चाहिए था, फ्लोर टेस्ट बाद में करना चाहिए था. उन्होंने सरकार को बेरोजगारी, बेजरोजगारी भत्ता, सहायक पुलिस कर्मी, घुसपैठ जैसे तमाम मुद्दों पर घेरा.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राजनीति एक प्रयोगशाला के जैसे है. कई तरह की परिस्थिति आती है. पूर्ण जनादेश के बाद भी सरकार किसी न किसी कारण से अस्थिर रही. लोकतंत्र में पार्टी और गठबंधन का निर्णय मानना पड़ता है. राज्य की नई शुरुआत होनेवाली है. जनता की भावना का आदर करना चाहिए. सभी को एक दूसरे का सहयोग करके आगे बढ़ना चाहिए.
कांग्रेस की तरफ से उमाशंकर अकेला ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. थोथी दलील देने वाला है विपक्ष. विपक्ष रोजगार की बात करता है, तो अपने कार्यकाल में उन्होंने नौकरी क्यों नहीं दी. बीजेपी ने सभी को धोखा दिया.
सुदेश महतो ने कहा कि आज का विश्वास प्रस्ताव लाने का मतलब चंपाई सोरेन के खिलाफ अविश्वास है. विपक्ष ने कुछ नहीं किया फिर भी ऐसी परिस्थिति. यहां की सरकार को पेंशन देने में तीन-तीन महीना लगता है. राशन उधार रहता है. राज्य में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा. खुद अपने ही वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी. सरकारी के अलावा प्राइवेट नौकरी भी नहीं. चंपाई सोरेन को बधाई कि पांच महीने में झारखंडी आचरण को बताया. सुदेश ने जम कर चंपाई सोरेन की तारीफ की.
प्रदीप यादव ने कहा कि हमेशा से इस काम करनेवाली सरकार को बेकाम करने का काम विपक्ष ने किया. ऑपरेशन लोटस चलाया गया. इसमें ईडी और सीबीआई को लगाया गया. बीजेपी ने हमेशा से सरकार को गिराने का काम किया. दो-दो सीएम को जेल भेज दिया गया. कहा की बीजेपी को भस्ताचार पर बोलने का हक नहीं वो देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. इस सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलायीं. बीजेपी की नफरत की दुकान बंद होगी और मोहब्बत की दुकान खुलेगी.

Пікірлер
Please Help Barry Choose His Real Son
00:23
Garri Creative
Рет қаралды 21 МЛН
Gli occhiali da sole non mi hanno coperto! 😎
00:13
Senza Limiti
Рет қаралды 17 МЛН
Кадр сыртындағы қызықтар | Келінжан
00:16
🩷🩵VS👿
00:38
ISSEI / いっせい
Рет қаралды 21 МЛН
Please Help Barry Choose His Real Son
00:23
Garri Creative
Рет қаралды 21 МЛН